पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों कि गर्जना, मिराज और मिग-29 जैसी जहाजों ने किया टच डाउन

मिराज, मिग-29 जैसे जंगी जहाजों ने टच डाउन किया। इमरजेंसी लैंडिंग और टेकऑफ का रिहर्सल किया गया।

आज एक बार फिर वायुसेना के लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर गरजते दिखे। सेना और वायुसेना की निगरानी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर देश में आपात स्थिती से निपटने के लिए मेगा एयर-शो किए गए। मिराज, मिग-29 जैसे जंगी जहाजों ने टच डाउन किया। इमरजेंसी लैंडिंग और टेकऑफ का रिहर्सल किया गया।

करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर वायुसेना के लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर गरजते दिखे। वायुसेना की रिहर्सल को देखते हुए यूपीडा ने हवाई पट्टी की मरम्मत का काम पहले ही पूरा कर लिया था। वायुसेना भी रिहर्सल को लेकर एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर का डायवर्जन रूट बदल दिया गया ।

पीएम मोदी ने सेना के हरक्यूलिस विमान से उतर किया था उद्घाटन
इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना ने 16 नवंबर, 2021 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया तब भी प्रदर्शन किया था। पिछली बार सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने आसमान में करतब दिखाए थे। खुद प्रधानमंत्री सेना के हरक्यूलिस विमान से इसी एयर स्ट्रिप पर उतरे हुए थे और पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।

करीब डेढ़ साल बाद एक बाद फिर शनिवार को एक अरवल कीरी करवत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के कई लड़ाकू विमान उतरते दिखे। एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन का रिहर्सल सेना और वायुसेना की निगरानी में किया गया जिसमें मिराज, मिग-29 जैसे जंगी जहाजों ने टच डाउन किया। जिससे कि कभी आपात स्थिति में एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग हो सके।

Related Articles

Back to top button