
डेस्क : यूपी में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी पार्टियाँ चुनावी तैयारियों पर जोर शोर से जुटी हुई है. सपा और बीजेपी का चुनावी अभियान काफी तेज होता दिख रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपनी चुनावी रणनीति बना रही है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.बाँदा में सपा का प्रशिक्षण शिविर बुधवार से से शुरू हो रहा है.
1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती पर सादर नमन। pic.twitter.com/aEYZtXdj7w
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2023
बाँदा रवाना होने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव अवंती बाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। यहाँ पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर सियासी हमले किए. सपा प्रमुख में कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की काम करती है, जबकि समाजवादियों का काम ही उनका नाम है. घोसी उपचुनाव पर बात करते हुए कहा की घोसी में समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है और सपा की घोसी से ऐतिहासिक जीत होगी।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 16, 2023
➡️अवंती बाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
➡️सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
➡️अखिलेश यादव ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी
➡️समाजवादियों का काम ही उनका नाम- अखिलेश
➡️बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की काम करती है-अखिलेश
➡️घोसी में समाजवादी पार्टी जीतने जा… pic.twitter.com/CLIt8f1clY
सपा प्रमुख ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी समीकरण नहीं अधिकारी बैठा रही है. महंगाई,बेरोजगारी से जनता परेशान है पर सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. सरकार बताए घोसी में कितने युवाओं को नौकरी दी गई. बीजेपी ने अपने कोई वादे पूरे नहीं किए है.उन्होंने कहा की मोदीजी का लालकिले से ये आखिरी भाषण था.