बीजेपी सरकार पर भड़के अखिलेश, बोले महंगाई,बेरोजगारी से जनता परेशान,घोसी में जनता देगी जवाब

डेस्क : यूपी में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी पार्टियाँ चुनावी तैयारियों पर जोर शोर से जुटी हुई है. सपा और बीजेपी का चुनावी अभियान काफी तेज होता दिख रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपनी चुनावी रणनीति बना रही है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.बाँदा में सपा का प्रशिक्षण शिविर बुधवार से से शुरू हो रहा है.

बाँदा रवाना होने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव अवंती बाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। यहाँ पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर सियासी हमले किए. सपा प्रमुख में कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की काम करती है, जबकि समाजवादियों का काम ही उनका नाम है. घोसी उपचुनाव पर बात करते हुए कहा की घोसी में समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है और सपा की घोसी से ऐतिहासिक जीत होगी।

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी समीकरण नहीं अधिकारी बैठा रही है. महंगाई,बेरोजगारी से जनता परेशान है पर सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. सरकार बताए घोसी में कितने युवाओं को नौकरी दी गई. बीजेपी ने अपने कोई वादे पूरे नहीं किए है.उन्होंने कहा की मोदीजी का लालकिले से ये आखिरी भाषण था.

Related Articles

Back to top button
Live TV