अखिलेश ने केशव को बताया बिना बजट का मंत्री, बोले- भाजपा की कोई भी योजना जमीन पर नहीं दिखती

रायबरेली : सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सपा विधायक मनोज पांडेय की मां की पुण्यतिथि में पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है। विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार की एक भी योजना ज़मीन पर नहीं दिखती।

वहीं रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने को भाजपा की तानाशाही बताते हुए दी अखिलेश ने धमकी दी। उन्होंने कहा कि यह रास्ता दिखा रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम भी बिल्डिंग गिराएंग।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केशव मौर्या बिना बजट के मंन्त्री है। अपने मुख्यमंत्री बनाये जाने के ऑफर पर खुद ही ली चुटकी। कहा उनके पास नहीं हैं एक भी विधायक। आगे अखिलेश ने कहा कि वह ऐसे डिप्टी सीएम जिन्हें स्टूल और कुर्सी का नहीं पता है फर्क।

2024 का चुनाव आ गया है इसलिए यह जगह जगह इन्वेस्टर मीट करेंगे। जो लोग दो सरकारों में ना हमारे पुराने कारखाने चला पाए हों, चलते हुए जिनके कारखाने बंद हो गए हों वो इंवेस्टमेंट भला क्या लाएंगे।

Related Articles

Back to top button