बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर अखिलेश ने किया तंज, बोले- सरियों के ढांचे को दिया गया एक्सप्रेस-वे का नाम…

अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन अवसर पर सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिस बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ है वहां सिर्फ पिलर खड़े हैं, स्लैब अधूरी है. उन्होंने यह भी कहते हुए तंज किया कि सरियों के ढांचे को एक्सप्रेस-वे का नाम दिया गया.

शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. अपने इस बयान के पीछे उन्होंने एक्सप्रेस-वे को जल्दबाजी में बनाने का हवाला दिया.

भाजपा हवा में महल बनाने में माहिर

सपा प्रमुख ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा को हवा में महल बनाने की नायाब कला आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का आधा-अधूरा निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोकार्पण और शिलान्यास करने की बहुत जल्दी रहती है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करके लोगों के विश्वास के साथ राजनितिक धोखाधड़ी की है.

PM मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर कुछ यूं साधा निशाना

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोजगार के मुद्दे को लेकर शनिवार को कहा कि सत्ताधारी दल ‘दोषारोपण संस्कृति‘ से बच सकता है. उन्होंने कहा कि रेवड़ी बांटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी लोगों को युवाओं को रोजगार देना होगा तभी वो ‘दोषारोपण संस्कृति‘ से बच सकते हैं.

आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का किया गया उद्घाटन

अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन अवसर पर सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिस बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ है वहां सिर्फ पिलर खड़े हैं, स्लैब अधूरी है. उन्होंने यह भी कहते हुए तंज किया कि सरियों के ढांचे को एक्सप्रेस-वे का नाम दिया गया.

जनता को किया गया गुमराह

अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने भाजपा सरकार पर हमलों की झड़ी लगते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगा दिया. उन्होंने कहा कि आधी-अधूरी सड़कों का उद्घाटन कर जनता को भ्रमित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि एक्सप्रेस-वे पर न टोल तैयार है और ना ही कनेक्टिंग रोड बनी है. बस ऐसे ही उद्घाटन पर लोगों का पैसा लुटा दिया गया.

Related Articles

Back to top button