
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ था। जिसके बाद मुद्दा सूबे की सियासत में इतना गरमा गया कि इस पर खूब जमकर राजनीति हुई। किसी ने अफसरों पर कार्रवाई की मांग की तो किसी ने सीएम को ही सुना डाला। वहीं अब दूसरी ओर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया। सपा मुखिया ने कहा कि कुंभ की सुरक्षा सेना को सौंप दी जाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में काफी लोगों की जान चली गई है। जिसके बाद अब वहां सेना की तैनाती की जानी चाहिए।
बजट पर भी बोले
सपा मुखिया ने बजट पर भी टिप्पणी की और कहा कि बजट बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा जाए, बजट आम लोगों को मायूस न करे।
विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट
जब वित्त मंत्री निर्मला सितारमण बजट पेश कर रहीं थीं। तब सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सदन से विपक्ष ने वॉकआउट किया। हालांकि, इस दौरान TMC के सांसद अपनी सीटों पर बैठे रहे। कुछ देर बाद सभी विपक्षी सांसद वापस संसद में लौट आए। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने शांतिपूर्ण तरीके से बजट पेश किया।