Akhilesh Yadav बनें नेता प्रतिपक्ष, सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने चुना सपा विधानमंडल दल का नेता

समाजवादी पार्टी ने अपना नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए आज सुबह 10 बजे सपा कार्यालय मंं नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलई थी। और इस बैठक में अखिलेश यादव को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना लिया गया। इस बात की जानकारी सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दी।

समाजवादी पार्टी   ने अपना नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए आज सुबह 10 बजे सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलई थी। और इस बैठक में अखिलेश यादव को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना लिया गया।  इस बात की जानकारी सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दी।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया की आज सपा के नव निर्वाचित विधायको व वर्तमान एमलसीओ की बैठक हुई बैठक में विधान मंडल दल का नेता बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी ने समर्थन किया और विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से अखिलेश यादव को चुना गया।

Koo App
जननेता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को समाजवादी पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रदेश में एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। उत्तर प्रदेश के जन-जन के साथ का और पार्टी के सभी सम्मानित विधायकगण का हार्दिक आभार। Shailendra Yadav Lalai (@ShailendraLalai) 26 Mar 2022

उन्होंने आगे कहा कि जनता की मूल भूत परेशानियों को अब नेता अखिलेश यादव सदन में मजबूती से रखेगे। और सदन में सरकार के झूठ का समय समय पर खुलासा भी करेगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के नाम काटने का काम किया बीजेपी ने चुनाव में जिस तरह से धन बल सत्ता बल का प्रयोग किया इसी लिए परिणाम बदलने में कामयाब रहे बीजेपी वाले।

जो हार रहा था उसको जिता दिया जो हार रहा था उसको जिताया गया है। उन्होंने आगे कहा कि महगाई लगातार बढ़ रही है जनता की कमर टूट रही है बेरोजगार परेशान है बीजेपी रोजगार नही दे रही है फिजूल खर्च में जुटी है।

इसके साथ ही उन्होंने शिवपाल यादव को विधानमंडल दल की बैठक में नहीं बुलाया जाने पर कहा कि जो गठबन्धन के हमारे दल है उनके मुखिया व विधायको को 28 तारीख को बुलाया गया है। आज केवल सपा की बैठक थी।

Related Articles

Back to top button