लखनऊ: सातवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए आज वोटिंग हो रही है. नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है इस बीच आज अखिलेश यादव ने कहा है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूरी. पूर्वांचल को मजबूत करने के लिए वोट करें.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने गन्ने का भुगतान नहीं किया जनता ने बुनियादी समस्याओं पर इस बार वोट किया है, हर कार्यक्रम में हमें जनता का समर्थन मिला है, बीजेपी से हर वर्ग के लोग परेशान हैं यूपी की जनता सपा के साथ है.
अखिलेश ने कहा कि यूपी में रोजगार बड़ा मुद्दा है बीजेपी ने किसान,युवाओं को धोखा दिया है जमीन पर कहीं निवेश नहीं आया है. लॉकडाउन में मजदूरों की मदद किसी ने नहीं की थी उस समय बीजेपी सरकार कहां थी किसी को पता नहीं है राशन सिर्फ वोट के लिए बांटा जा रहा हैं जनता के पैसे से ही राशन बांटा जा रहा है गरीब का पैसा ही गरीब को बांटा जा रहा है बीजेपी के पास सवालों के जवाब नहीं हैं असली मुद्दों पर बीजेपी बात नहीं करती है पूर्वांचल का सपा सरकार में विकास होना संभव है.
बता दें कि प्रदेश में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है 9 जिलों की 54 सीटों पर आज वोट पड़ रहें हैं. इनमे आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी,मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलें शामिल हैं. 613 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा.