सपा प्रत्याशी के समर्थन में बहराइच पहुंचे Akhilesh Yadav, मंच से BJP पर जमकर साधा निशाना…

अखिलेश यादव ने कहा कि, "जब बीजेपी हटेगी तो नौकरी मिलेगी, बीजेपी हटेगी तो संविधान बचेगा और सविंधान बचेगा तभी सम्मान बचेगा।

लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए इन दिनों सपा प्रमुख अखिलेश लगातार जिलों के दौरे पर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए खुब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए गुरुवार यानी 9 मई को बहराइच के गेंदघर मैदान में सपा प्रत्याशी रमेश गौतम के समर्थन में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान जनसभा स्थल पर हजारों लोगों का हुजूम भी शामिल हुआ।

कार्यक्रम के शुरुआत में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तरफ अपनी पार्टी और इंडी गठबंधन की बात रखी। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार पर भी किसानों बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर निशाना साधा। चुनावी मंच से जनसभा के संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि, “भाजपा अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है। मगर ये ब्रम्हांड की सबसे झूठी पार्टी है।

इस बीच सपा प्रमुख ने मतदान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। इस मामले पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि, “चौथे चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा। जो डबल इंजन की बात करते हैं उनके दोनों इंजन गायब हो जाएंगे। जिस खटारा इंजन के लिए ये वोट मांग रहे हैं वो तो कहीं दिखाई ही नहीं दे रहा।”

अखिलेश यादव ने कहा कि, “जब बीजेपी हटेगी तो नौकरी मिलेगी, बीजेपी हटेगी तो संविधान बचेगा और सविंधान बचेगा तभी सम्मान बचेगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाने का चुनाव है। साथ ही संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है।”

Related Articles

Back to top button