सीएम योगी के गढ़ से अखिलेश यादव ने किया निकाय चुनाव प्रचार का आगाज, विकास के मुद्दे पर किए कड़े प्रहार..!

गोरखपुर में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. सपा प्रमुख ने इस दौरान सीएम योगी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

गोरखपुर; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव 2023 के प्रचार अभियान का आगाज आज रविवार को गोरखपुर से कर दिया. यहां सपा प्रमुख ने अपनी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व सीएम ने कहा कि गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ. यहां नाली, सड़क, खडंजा तक का अभाव है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने यहां मेट्रो देने का वादा किया था, लेकिन आज तक मेट्रो नहीं दे पाए. अखिलेश यादव सीएम योगी पर तंज कसते हुए पूछा कि गोरखपुर में मेट्रो का स्टेशन कहां है बताइए?

गौरतलब है कि यूपी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. इसको देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह 1 मई को लखनऊ में मेट्रो के जरिए प्रचार करेंगे. सपा प्रमुख मेट्रो द्वारा मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक जाएंगे और यहां वो सपा से मेयर पद की प्रत्याशी वंदना मिश्रा के समर्थन में लोगों से वोट मांगेंगे. इसके अलावा वह 2 मई को लखनऊ में रोड शो भी करेंगे. इन कार्यक्रमों को देखते हुए सपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button