अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, बोलें- ये पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक रहा

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने सपा के विशाल जनसभा में संबोधन किया. उन्होनें बयान देते हुए कहा है कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के लिए भी चुनाव है. आगे अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक तरफ संविधान को खत्म करना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ संविधान को बचाने वाले लोग हैं.

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने सपा के विशाल जनसभा में संबोधन किया. उन्होनें बयान देते हुए कहा है कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के लिए भी चुनाव है. आगे अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक तरफ संविधान को खत्म करना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ संविधान को बचाने वाले लोग हैं. और वहीं चुनावी बॉन्ड के नाम पर देशभर में वसूली व वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा वसूल लिया इसको भी लेकर बयान दिया है.

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने जनसभा में संबोधन करते हुए बीजेपी पर तजं कसते हुए बोलें कि भाजपा की हर बात झूठी निकली, उन्होनें जनता से पूछा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, कौन किसान खुशहाल है, बताओ. सरकार फसल की कीमत नहीं दे पा रही है, महंगाई बढ़ाकर किसान को परेशान किया है.

आगे अखिलेश यादव ने किसानों की समस्या को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की. ये लोग विश्वगुरू बनने का दावा करते हैं. युवाओं के रोजगार को लेकर बोलें कि युवा नौकरी नहीं पा रहे, पेपर लीक कराया जा रहा है. जितनी परीक्षा हुई, हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. ये पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक रहा है.

जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर हर दावें लगा रही है. वहीं अखिलेश नें तंज कसते हुए कहा बीजेपी वालों को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी पुलिस वालों की नौकरी तीन साल कर देगी. भाजपा और आरएसएस दोनों मिलकर आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन जब-अब वोट की चिंता हुई तो अपने बयान से पलट गए. इस बार अखिलेश यादव ने बीजेपी की बैंड-बाजे के साथ विदाई करेंगे.

Related Articles

Back to top button