69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाई कोर्ट के फैसले पर अस्थायी रोक लगाने के निर्देश के बाद सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार नौकरी देने वाली सरकार नहीं है।
अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट शेयर
सांसद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 69000 शिक्षक भर्ती मामले में दोहरा खेल न खेले। बीजेपी सरकार दोहरी सियासत से दोनों पक्षों के अभ्यर्थियों को ठगने, सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से ठेस पहुंचाने का काम न करे। उन्होंने सवाल उठाया है कि यूपी की बीजेपी सरकार भ्रष्ट प्रक्रिया का परिणाम अभ्यर्थी क्यों भुगतें?
भाजपाई चालबाजी को समझ रहे अभ्यर्थी
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 3 दिन में होने वाले काम के लिए 3 महीने का इंतजार करना और ढिलाई बरतना बताता है कि बीजेपी सरकार किस तरह से नयी सूची को जानबूझकर न्यायिक प्रक्रिया में उलझाना व सुप्रीम कोर्ट ले जाकर शिक्षक भर्ती को फिर से लंबे समय के लिए टालना चाह रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर भर्ती लटकाने की भाजपाई चालबाजी को अभ्यर्थी समझ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का ऐसा आचरण घोर निंदनीय है। अंत में कहा कि बीजेपी न इनकी सगी है न उनकी सगी।