Prayagraj हत्याकांड मामले का अखिलेश यादव ने लिया संज्ञान, भेजेंगे डेलिगेशन !

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया है। जिसके चलते सपा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने जाएंगा और सपा का प्रतिनिधिमंडल परिजनों को सांत्वना देगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सपा प्रदेश अध्यक्ष को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया है। जिसके चलते सपा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने जाएंगा और सपा का प्रतिनिधिमंडल परिजनों को सांत्वना देगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सपा प्रदेश अध्यक्ष को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।

बता दे कि प्रयागराज के गंगा पार इलाके में एक बार फिर से सामूहिक हत्या कांड की वारदात को अंजाम दिया गया,थरवई इलाके के खेवराज पुर गाँव मे सोते वक्त पाँच लोगो के सिर पर वार करके सबको मौत की नींद सुला दिया गया, पाँचो की हत्या के बाद आरोपी ने घर मे आग भी लगा दी। सुबह जब धुंवा उठता दिखा तो पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जाँच में जुटी है

Koo App
कभी #परिवारवाद का आरोप लगाते हो अब परिवारवाद के समर्थक बने हो कभी #आज़म खान को गाली देते हो अब पूरी भाजपा जिसने किताब और बकरी चोरी के मुकदमे लिखाये को आज़म खान से एकाएक #सहानभूति होने लगी #बात केवल इतनी सी है कि तुमको हमारे मेहबूब नेता को अकेला और कमज़ोर करने की साजिश रचना है लेकिन हम समाजवादी अपने नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी के साथ खड़े है ये समाजवादी लोग है ये #डरते टूटते नही है #अखिलेश यादव ज़िंदाबाद
Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) 23 Apr 2022

हत्यारो ने आधी रात को मौत का तांड़व किया और बारी बारी सबकी हत्या कर दी मृतको में राजकुमार यादव,उनकी पत्नी कुसुम ,दो साल की साक्षी बहु सविता, और बेटी मनीषा की सर पर वार करके हत्या की गई, जिस तरह से हत्या की गई उससे साफ है कि हत्यारे 1 नही बल्कि कई लोग थे , हत्या की जांच में कुछ तथ्य सामने आए है जो परिवारिक रंजिश से जुड़ रहे है। वही घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूछ ताछ की जा रही है। बता दे कि 7 दिन में ऐसी यह दूसरी वारदात है इससे पहले प्रयागराज के ही एक परिवार के 5 लोगों को हत्यारोपियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

Related Articles

Back to top button