भगवान हनुमान के मंदिर में मत्था टेक लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त करने के बाद यह पहला दौरा है।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी दौरे पर होंगे। वाराणसी में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव वाराणसी लोकसभा के प्रभारी सुरेंद्र पटेल के आवास के पास स्थित भगवान हनुमान के मंदिर में मत्था टेक दर्शन पूजन करेंगे और वही प्रभारी के आवास पर पार्टी के पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का वाराणसी दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश के 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त करने के बाद यह पहला दौरा है। सपा के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने अखिलेश यादव के वाराणसी दौरे को लेकर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वाराणसी में निजी दौरा, लेकिन इस दौरान वह वाराणसी और चंदौली जनपद के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते है।

उन्होंने बताया कि वाराणसी दौरे के दौरान वाराणसी के सभी पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे, लेकिन वाराणसी लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र पटेल के आवास पर अखिलेश यादव सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से विशेष मुलाकात करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है, कि अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों से अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा के साथ अपनी रणनीति को पदाधिकारियों के साथ सांझा करेंगे।

गौरतलब है, कि लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी महीने में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। वही संत रविदास की जयंती के अवसर पर 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी अपने पक्ष में पूर्वांचल का राजनैतिक केंद्र वाराणसी में माहौल को कैसे बनाए अखिलेश यादव इस पर विशेष जोर देंगे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button