Akhilesh Yadav का बड़ा हमला- पिछड़ों को बांटना चाहती है BJP सरकार, जाति के आधार पर कर रही काम

बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव ने विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समाजवादी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ...

बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव ने विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समाजवादी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव से जुड़ी समृतियों और उनसे जुडी कहानियों से युक्त कैलेंडर का विमोचन किया हैं। साथ ही उन्होंने समाज में हो रहे भेदभाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पिछड़ों को बाँटना चाहती हैं। सपा प्रमुख ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इससे पहले जो समिट हुई उनका क्या हुआ।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में भेदभाव अन्धविश्वास व बुराई को खत्म होना चाहिए। तभी समाज और देश तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा करेगा। सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ का खर्च कर दिया हैं। लेकिन इसके बावजूद मां गंगा की सफाई नहीं हो पाई हैं।

गंगा विलास क्रूज पर अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा वाराणसी में निषाद समाज को क्या लाभ मिलेगा। कशी में नाव चलाने वालों को क्या सुविधा मिलेगी। सरकार ये बताये कि इस क्रूज से नाविकों को क्या फायदा होगा। सरकार के इस क्रूज से चंद उद्योगपतियों को ही फायदा मिलेगा।

सरकार ने प्रदेश की सारी अच्छी चीजें खत्म कर दी हैं। ग्लोबल इंवेस्टर समिट चुनाव की तैयारी है। ये सिर्फ दिखावा हैं और कुछ नहीं इससे पहले भी सरकार कई इवेस्टर समिट का आयोजन कर चुकी हैं। मगर अभी तक इसका कोई फायदा नहीं निकला है।

Related Articles

Back to top button