कार्यकर्ताओं से Akhilesh Yadav की ख़ास अपील, कहा – “जब तक वोटिंग ख़त्म न हो जाए चौकन्ना रहे…”

उन्होंने आगे #मतदान_भी सावधान_भी का हैशटैग लगाते हुए लिखा कि, ‘ बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें।"

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान बुधवार यानी 7 मई को सुबह 7 बजे से ही जारी है। जिन10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटें शामिल है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से एक्स पर पोस्ट कर एक खास अपील की है।

सपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि, “सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग खत्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रांग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे। “

उन्होंने आगे #मतदान_भी सावधान_भी का हैशटैग लगाते हुए लिखा कि, ‘ बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें।”

Related Articles

Back to top button