
उत्तर प्रदेश : यूपी में निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी सक्रिय हो गए है वह इन दिनों प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे है. शनिवार को वह मैनपुरी पहुंचे जहाँ पर उन्होंने मैनपुरी से पूर्व सदर विधायक के ससुर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
मैनपुरी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 24, 2022
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
➡BJP कह रही 10 लाख करोड़ का निवेश आ रहा
➡तो 50 हजार करोड़ मैनपुरी को भी दे सरकार
➡इंजन कितने भी लगा लो डिब्बे खाली हैं
➡किसान-व्यापारी को कुछ मिलने वाला नहीं
➡सच्चाई दिखाओगे तो मुकदमा लिखा जाएगा.#Mainpuri @yadavakhilesh pic.twitter.com/wb9B44xji1
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को निशाने पर रखा और जमकर सियासी हमले किए, उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही 10 लाख करोड़ का निवेश आ रहा है तो 50 हजार करोड़ रुपए मैनपुरी को भी दे सरकार. बीजेपी की सरकार पर तंज करते हुए कहा की इंजन कितने भी लगा लो डिब्बे खाली हैं.
सपा प्रमुख ने कहा की किसान-व्यापारी को कुछ भी नहीं मिल रहा है, सच्चाई दिखाने वालों पर सरकार मुक़दमे दर्ज करवा रही है.सभी मॉडलों को मैनपुरी वालों ने फेल कर दिया है.सैनिक स्कूल का बजट भी सरकार ने रोक दिया है.
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा काल में महंगाई चरम सीमा पर है, इस सरकार में न्याय मिलना भी मुश्किल है, मैं इरफान सोलंकी से मिलने गया तो उनकी जेल ही बदल दी गई और महाराजगंज जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. बीजेपी समाज में शांति नहीं बल्कि झगड़ा चाहती है.बीजेपी नफरत और झगड़े की राजनीति करती है.