प्रयागराज हत्याकाण्ड में अखिलेश का बड़ा सवाल- एनकाउंटर करके कौन सा राज़ छुपा रही है सरकार ?

इलाहाबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद सरकार और विपक्ष अपना अपना मत उस घटना पर रख रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज फिर एक बार आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है।

इलाहाबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद सरकार और विपक्ष अपना अपना मत उस घटना पर रख रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज फिर एक बार आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है?

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि “इलाहाबाद हत्याकाण्ड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं। आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे ?”

इससे पहले अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए कहा था कि “ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया। उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है।”

Related Articles

Back to top button