
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म भूल भुलैया 2 शुक्रवार को रिलीज़ हो गई। बता दे कि भूल भुलैया 2’ अभिनेता अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का ही सीक्वल है। और इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहें रिएक्शन के मुताबिक, यह फिल्म उतनी ही अच्छी है जितनी की अक्षय कुमार की भूल भुलैया थी।
वहीं इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए 14.11 करोड़ रूपय की कमाई की। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी । बता दे कि इस फिल्म को पूरे देश में 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

वहीं अब इस फिल्म पर अक्षय कुमार का भी रिएक्शन सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जब इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि, मैने अभी तक फिल्म नहीं देखी है इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी पता है और वह जल्द ही फिल्म देखेंगे।