अक्षय- पंकज की OMG-2 फिल्म ने भी मारा शतक, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

OMG-2 बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा ही कमाल करके दिखा रही है. OMG-2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कमाई का जो आकंडा है वो 100 करोड़ के पार कर लिया है.

मनोरंजन डेस्क- ‘गदर-2’ सिनेमाघरों में गदर काट रही है. इसी के साथ 11 अगस्त को एक फिल्म और थी,दो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वो है OMG-2

OMG-2 बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा ही कमाल करके दिखा रही है. OMG-2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कमाई का जो आकंडा है वो 100 करोड़ के पार कर लिया है.
हालांकि गदर की तुलना में फिल्म का कलेक्शन कम हैं पर फिल्म जो है वो बहुत से लोगों को पसंद आ रही है.फिल्म में कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो जा रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, OMG-2अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ने 9वें दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आकंडा पार कर लिया है.
वीकेंड में दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए कमाई में अच्छा काम किया है. शनिवार को फिल्म ने कमाई में काफी ज्यादा उछाल ला दिया. शनिवार को फिल्म ने तगड़ा काम किया है.फिल्म ने दूसरे वीकेंड में डबल डीजिट में कमाई की.

बता दें कि कोविड और लॉकडाउन में बॉलीवुड में फिल्मों की हालत खराब रही थी.लेकिन पिछली फिल्मों ने कमाल करते हुए बॉलीवुड को वापस से थोड़ा रफ्तार से आया था.

इसी के साथ ये भी बता दें कि दर्शकों को अक्षय कुमार की अच्छी फिल्म का काफी समय से इंतजार था.उन्हें अक्षय कुमार की अच्छी फिल्म देखने के लिए काफी समय से नहीं मिल रही थी.और तो और अक्षय की कुछ फिल्में भी काफी अच्छा नहीं कर पाई थी,इसलिए अक्षय कुमार की ये फिल्म देखकर दर्शक काफी ज्यादा खुश हो गए है.

Related Articles

Back to top button
Live TV