
डेस्क: अलीगढ़ की एक मीट फैक्ट्री में ज़हरीली अमोनिया गैस लीक हो जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस गैस लीक में करीब 100 से अधिक बेहोश हो गए। सभी बेहोश हुए लोगों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं हाजी जहीर ने पूरी घटना को प्रशासन से छिपाए रखा।

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के अल दुआ मीट फैक्ट्री में जहरीली अमोनिया गैस के लीक हो जाने से सैकड़ो कर्मचारी लोग बेहोश हो गए। इनमें युवक-युवती व कुछ नाबालिग युवती भी शामिल हैं। सभी बेहोशकर्मियों को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना की जानकारी होने पर डीएम-एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुँचे। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने अब तक प्रशासन को कोई सही जानकारी नहीं दी।