Amazon करेगा हजारों कर्मचारियों की छटनी, वैश्विक मंदी की आशंका के बीच लिया फैसला

ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन भी छंटनी करने जा रही है. ये भी किसी कंपनी की एक बड़ी छटनी होगी. इससे पहले ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट बड़ी मात्रा में छटनी कर चुका है.

लखनऊ: डिजिटल डेस्क: दुनिया में आने वाले समय में वैश्विक मंदी की आशंका बताई जा रही है. इसी को ध्यान मे रखते हुए और मुनाफों में कमी को देखेते हुए दुनिया बड़ी कंपनिया कर्मचारियों की छटनी कर रही है. अब खबर अमेज़न को लेकर आ रही है. जो कि अपने 10000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिखाने की तैयारी में है. अमेज़न दुनियाभर में 1.6 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देता है.

ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन भी छंटनी करने जा रही है. ये भी किसी कंपनी की एक बड़ी छटनी होगी. इससे पहले ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट बड़ी मात्रा में छटनी कर चुका है. ऐसे में अब दुनिया की बड़ी दिग्गज रिटेल कंपनी अमेज़न करीब 10000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है.

आपको बता दें कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क ने करीब 3500 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट मेटा ने 11000 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया वही दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट नें भी हजारों लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया. अब अमेजन नें भी इस दिशा में अपने कदम बढ़ाएं है. रिपोर्ट्स की माने तो अमेजन करीब 10000 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है.

Related Articles

Back to top button