गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता भक्त और भगवान् के जैसा होता है। हिन्दू समाज के अनुसार गुरु को भगवान का मान दिया जाता है। लेकिन अमेठी में वर्षों से चले आ रहे इस गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सारी हदें पार कर दी हैं। प्रधानाचार्य ने छुट्टी के दिन छात्रा को विद्यालय बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की है।
पीड़िता ने किसी तरह से वहां से अपनी इज्जत बचा कर भागी और परिजनों को इस मामले के बारे में बता डायल 112 पर शिकायटी दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
पीड़िता के चाचा ने बताया की मुझे सूचना मिली है की मेरी भतीजी स्कूल गयी थी। जहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उसके साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया था। प्राचार्य ने छात्र को छुट्टी के दिन विद्यालय बुलाया था। हैं उस मामले में ही थाने में मुक़दमा लिखाने आये हैं। पीड़ित छात्र के चाचा ने बताया कि पुलिस की कार्यशैली व व्यवहार से हम संतुष्ट हैं। पूरे मामले में की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मुसाफिर खाना अमर सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया गया है ।