दुनिया भर में लोग ओमिक्रॉन के संकट के कारण दहशत में है। भारत में भी पिछले कुछ समय से लगातार ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसके मद्दे नजर राज्य सरकारों ने पाबंदियां बढ़ा दी है। एक ओर केंद्र ने ओमिक्रोन के ज्यादा मामले वाले 10 राज्यों (केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब) में केंद्रीय टीमें तैनात की हैं तो वहीं दूसरी ओर कई राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर प्रबंध किए हैं। इन पाबंदियों में धारा-144 के साथ नाइट कर्फ्यू और ‘वैक्सीन नहीं तो प्रवेश नहीं’ जैसे नियम सख्ती से लागू किए गए हैं। किसी दूसरे राज्य की यात्रा करने वाले लोगों को इन पाबंदियों से अवगत होना चाहिए। जानें किस राज्य ने क्या पाबंदियां लगाई हैं।
कर्नाटक सरकार ने राज्य में 10 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। जो मंगलवार से लागू होगा। साथ ही राज्य में बाहरी और बड़े समारोहों, डीजे पार्टियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वही महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी है। यह आदेश 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है। तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में दो जनवरी तक रैलियों और जन सभाओं पर रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 31 जनवरी तक धारा-144 लागू की गई है।