
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर अपने रोमांस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों ने पिछले साल नए साल का जश्न मनाने के लिए मालदीव की यात्रा भी की थी, जिससे बाद से ही इनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। वहीं शेरशाह में उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने भी आग में घी का काम किया था।
लेकिन अब खबर आ रही है कि इस स्टार जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है। दरअसह कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनो के बीच सबकुछ ठीक नही चल रहा है और दोनों के रास्ते अब अलग हो गए है। बताया तो ये भी जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे मिलना भी छोड़ दिया है।

बता दे कि दोनों के प्यार के चर्चे कई महीनों से बॉलीवुड गलियारों में गूंज रहे थे. लेकिन दोनों ने इस बात को कभी भी पब्लिकली स्वीकार नही किया। वहीं अब दोनों के ब्रेकअप की खबर इनके फैंस के लिए किसी सदमें से कम नहीं होगी।