कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में जैसे उद्धव ठाकरे को अपने ही पार्टी के विधायकों की बगावत के चलते इस्तीफा देना पड़ा गया था। ऐसा ही कुछ अब बिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ ही भी हुआ है। जिसके चलते उन्होंने भी ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
वहीं बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देना के बाद सबके मन में ये ही सवाल था कि उनके इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा और इसको लेकर कयास भी लगने शुरू हो गए थे। वहीं इन सबके बीच भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
दरअसल बोरिस जॉनसन की अपनी पार्टी के ही वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद समेत चार केबिनेट मत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। और इसके बाद से ही बोरिस जॉनसन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। और उनकी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देते समय कहा था कि बोरिस जॉनसन की लीडरशिप पर उन्हें भरोसा नहीं है