स्वास्थ्य विभाग में एक और विवादित शासनादेश आज जारी किया गया। दरअसल मैन पावर सप्लाई को लेकर ठेका देने के लिए यूपी के 18 मंडल को 6 क्लस्टर में बांटा दिया गया और बताया जा रहा है कि एक क्लस्टर में तीन मंडल का ठेका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने आज जो नियम शर्तें जारी की है उसको देख के लगता है कि यह किसी खास कंपनी के लिए बनाई गईं है।
बता दे कि जो काम पहले अस्पताल से सीधे होता था उस आदेश को बदल दिया गया और अब किसी खास कंपनी को ठेके दिलाने की पूरी तैयारी है? । बता दे कि यह आदेश स्वास्थ्य सचिव प्रांजल यादव ने आज जारी किया है। और बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर ठेका देने का यह सेंट्रलाइज आदेश है। और टेंडर जेम से होगा लेकिन ठेके की शर्तें फिक्स्ड होगी।