CSK की एक और शर्मनाक हार,धोनी की कप्तानी में भी नहीं बदली किस्मत

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा। फैंस को उम्मीद थी कि महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से टीम में नया जोश आएगा, लेकिन मैदान पर तस्वीर कुछ और ही रही। ना गेंदबाज़ी चली, ना बल्लेबाज़ी ने साथ दिया।

खेल डेस्क : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा। फैंस को उम्मीद थी कि महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से टीम में नया जोश आएगा, लेकिन मैदान पर तस्वीर कुछ और ही रही। ना गेंदबाज़ी चली, ना बल्लेबाज़ी ने साथ दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर करारी मात देते हुए सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है। मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए CSK को महज़ 103 रन पर रोक दिया। जवाब में KKR ने मात्र 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबला एकतरफा बना दिया।

मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर सुनील नारायण, जिन्होंने गेंद से तीन विकेट चटकाए और फिर बैट से 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनकी बदौलत KKR ने ना सिर्फ नेट रन रेट सुधारा बल्कि प्लेऑफ की रेस में खुद को मज़बूती से बनाए रखा।

दूसरी ओर, एमएस धोनी के फिर से कप्तानी संभालने के बावजूद CSK का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक बना हुआ है। यह टीम की इस सीजन की एक और शर्मनाक हार रही, जिससे फैन्स में निराशा है और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं।

फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं तीखी प्रतिक्रियाएं। टीम को अब जल्द फॉर्म में लौटने की ज़रूरत है, नहीं तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना तय है।

Related Articles

Back to top button