बुलंदशहर : भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मी का एक और नायाब कारनामा, चोरी की गाड़ी का किया चालान और छोड़ दिया चोर

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों के लिए पूरे देश में जानी जाती है। उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐसे ऐसे कारनामें आय दिन उजागर होते रहते है जिसे जानने और सुनने के बाद सभी दंग रह जाते है। मामला यूपी के बुलंदशहर जिले का है जहां पर भ्रष्टचार का एक और नायाब कारनामा सामने आया है। पिछले कई सालों के बाद शायद इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ होगा। भ्रष्टचार का एक और नायाब कारनामा चोरी की गाड़ी को सुपुर्दगी में दे दिया गया और पुलिस ने चोर को छोड़ दिया।

गाड़ी मालिक सबरजीत अमरजीत ने बताया किअसली गाड़ी उसके पास मौजूद है चोरो ने गाडी चोरी कर उसके गाड़ी का नंबर डाल दिया। जिसके बाद पकड़ी गयी गाड़ी का चालान पुलिस ने असली मालिक सबरजीत अमरजीत से जबरदस्ती भरवा लिया।

बता दें कि फोन पर बातचीत में गाड़ी मालिक सबरजीत अमरजीत ने बताया कि हमारे पास हमारी असली गाड़ी होने के बावजूद हमसे चालान भरवाया पुलिस ने। चोरों ने चोरी की गाड़ी पर हमारी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे। पुलिस ने गाड़ी के साथ उन चोरों को पकड़ा और चलन की रकम हमसे भरवाकर उन चोरों को छोड़ दिया अब जो चोरी की गाड़ी थाने पर थी वह भी गायब है।

बुलंदशहर के भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मी

  • भ्रष्टचार का एक और नायाब कारनामा
  • चोरी की गाड़ी का चालान,चोर छोड़ दिए
  • चोरी की गाड़ी को सुपुर्दगी में दे दिया गया
  • गाड़ी मालिक के पास अपनी असली गाड़ी मौजूद
  • गाड़ी मालिक कभी गाड़ी लेने थाने गया ही नहीं
  • चोर भी छोड़ दिए,चोरी की गाड़ी का चालान भी भरवाया
  • गाड़ी मालिक सबरजीत अमरजीत ने बयां की कहानी
  • गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे चोर।

Related Articles

Back to top button