सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद, एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। अब उन्होंने बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। और पुलिस विभाग को स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।
जिसके बाद एंटी रोमियो स्क्वाड पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है। और नवरात्रि के पहले ही दिन पुरे प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो एस्कॉर्ट चल रहा है। DCP नॉर्थ DR. एस चिनप्पा ने फोर्स के साथ यह अभियान चलाया है। वहीं एंटी रोमियो स्क्वाड ने आज IT कॉलेज और करामत कॉलेज की छात्राओं से फीड बैक लिया।
इसके साथ ही छात्राओं के साथ पुलिस अफसरों ने बात भी की और कॉलेज के बाहर खड़े युवकों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद एंटी रोमियो स्क्वाड लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में भी गया। और वहां भी डीसीपी,एडीसीपी ने छात्राओं के साथ संवाद किया।