कुपवाड़ा में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं, अभी भी इलाके में सेना का तलाशी अभियान जारी है.

कुपवाड़ा (एएनआई): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं, अभी भी इलाके में सेना का तलाशी अभियान जारी है. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड इलाके में अवैध घुसपैठ का इनपुट मिला था. इनपुट के आधार पर सेना व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

गौरतलब है कि बीते 13 जून को सेना ने पुलिस की मदद से कुपवाड़ा जिले का डोबनार मच्छल क्षेत्र में दो आतंकवादी मार गिराए थे. आतंकवाद के खिलाफ सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस को पिछले कुछ दिनों में बड़ी कामयाबी मिली है. अभी कुछ दिनों पूर्व श्रीनगर में भारत सरकार ने G-20 सम्मेलन का सफल आयोजन किया था. सेना की सक्रियता से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं पर नकेल कसी जा रही है.

Related Articles

Back to top button