
डेस्क: अयोध्या में राम पथ के निर्माण के लिए आज जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा। सहादतगंज हनुमानगढ़ी से सहादतगंज बाईपास तक जेसीबी से दोनों तरफ 20 मीटर तक तोड़फोड़ शुरू हो गई है। 20 मीटर की जद में आने वाले मकान व घर सभी तोड़े जाएंगे। तोड़फोड़ की कार्रवाई के साथ-साथ स्थानीय पुलिस मुनादी भी कर रही है कि व्यापारी अगर चाहे तो अपना अतिक्रमण खुद हटा ले नहीं तो जेसीबी से उसको हटाया जाएगा।
दरअसल राम भक्तों को राम जन्मभूमि तक सुगमता पर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार फैजाबाद के एक छोर सहादतगंज से अयोध्या धाम के दूसरे छोर नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर 20 मीटर चौड़ी राम पथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चौड़ीकरण के लिए आज जिला प्रशासन ने तोड़फोड़ शुरू करवा दी है।
हालांकि कुछ जगहों पर व्यापारियों का विरोध भी है लेकिन उन्हें समझाया जा रहा है। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि राम पथ के चौड़ीकरण के लिए 20 मीटर जमीन ली जा रही है, जिसके कब्जे के लिए आज से तोड़फोड़ शुरू हो गई है और यह कार्य जारी रहेगा।









