Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में संदेश देने की मंशा, ऐतिहासिक होगा PM Modi का रोड शो

रोड शो में स्वास्ति वाचन व शंख ध्वनि के बीच मोदी पर होगी पुष्प वर्षा, जगह-जगह बनाए जाएंगे स्टेज.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आने वाले हैं, तैयारियां जोरों पर की जा रही है, वही हवाई अड्डे के भीतर परिवहन के लिए नई बस पहुंच गई है, बड़े ट्रक से बस को एयरपोर्ट पहुंचाया गया है।

अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का 30 दिसंबर को होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा, अब तक देश के अन्य हिस्सों में हुए रोड शो से अलग होगा। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में संदेश देने की मंशा है।

रोड शो में स्वास्ति वाचन व शंख ध्वनि के बीच मोदी पर होगी पुष्प वर्षा, रामपथ व भक्ति पथ के दोनों और आम नागरिक करेंगे अगवानी, जगह-जगह बनाए जाएंगे स्टेज, जिन पर खड़े होकर साधु संत देंगे आशीर्वाद।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुहूर्त शुद्धि होगी। 20 मिनट का समय होगा। 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होकर 6:20 तक शुद्धिकरण चलेगा, 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा।

Related Articles

Back to top button