
मनोरंजन डेस्क- आयुष्मान खुराना की 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई हैं. इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है. फैंस भी इस फिल्म पर खुब प्यार बरसा रहे हैं. यह फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. इस बीच फिल्म की पहले दिन के कलेक्शन की खबरें सामने आ रही हैं.
‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही. हैसैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन सनी देओल की गदर 2 के तुलना में काफी अच्छा हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म वीकेन्ड पर अच्छी कमाई करेगीं .
बात करें अगर ड्रीम गर्ल की तो यह फिल्म 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और हिट साबित होने के साथ इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग भी अच्छी रही है. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कमाई के अनुमान भी काफी अच्छा लगाया जा रहा हैं.