द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनाए जाने पर बोले आजम- ‘वो बन गई तो बन गई…’, मीडिया पर भी भड़के, जानें क्या कहा?

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सपा नेता आजम ने बड़े बेतुके ढंग से जवाब दिया. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर उन्होंने कहा वो बन गई तो बन गई.

सपा नेता आजम खां ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नमाज कहां पढ़ी जाए कहां नहीं ये मुद्दा नहीं है, राजा की सोच से पता चल जाता है कि उसकी सोच कितनी छोटी है कितनी बड़ी. सपा नेता आजम खां शुक्रवार को अदालत में पेश होने रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सपा नेता आजम ने बड़े बेतुके ढंग से जवाब दिया. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर उन्होंने कहा वो बन गई तो बन गई. वहीं राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से हुए क्रॉस वोटिंग की खबरों को लेकर आजम खां मीडिया पर भड़क गए.

उन्होंने कहा कि सपा की क्रास वोटिंग को लेकर जो टीवी चैनल वाले बोल रहे हैं, सत्ता से पैसा लिया. यह कोई पहली घटना नहीं है जब आजम खां मीडिया पर भड़क गए. अभी हाल ही में आजम से जब लुलु मॉल को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने अमर्यादित बयान देते हुए कहा ”ना हमने ‘लुलू’ देखा ना ‘लोलो’ क्या लुलू लोलो, टुलू टोलो. लुलु मॉल को लेकर आजम का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.

Related Articles

Back to top button