
बीजेपी से सपा में शामिल हुए बांदा के तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति के आवास पर अब बुलडोजर चलेगा. बांदा विकास प्राधिकरण ने उन्हें 15 दिनों की मोहलत दी है. बीडीए ने कहा है कि 15 दिन में मकान खाली कर खुद अवैध निर्माण गिराए वरना ऐसा ना करने पर विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण गिराने का काम करेगा।
और जिसका खर्च भी पूर्व विधायक को ही देना पड़ेगा.बीडीए ने वकील के माध्यम से पूर्व विधायक को मकान गिराने का नोटिस दिया है. आपको बता दें कि 2017 से 22 तक तिंदवारी विधानसभा से बृजेश प्रजापति भाजपा विधायक रहे थे. लेकिन 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ समाजवादी पार्टा का दामन थाम लिया था। और वह 2022 का चुनाव सपा के टिकट पर लड़े और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
