Tech News : ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी खबर, ब्लू टिक धारकों से प्रतिमाह लिया जाएगा चार्ज

ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी खबर है. एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर एक योजना बना रहा है. इस योजना के अंतर्गत ब्लू टिक धारकों से 20 डॉलर चार्ज लिया जाएगा.

अमेरिका : एलन मस्क नें जब से ट्विटर की कमान संभाली है. तभी से कई परिवर्तन वो करते नजर आ रहे है. ट्विटर के शीर्ष पर बैठे भारतीय मूल के पराग अग्रवाल पर कर्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सीईओ पद से हटा दिया. अब एलन मस्क एक ऐसा फैसला करने जा रहे है जिससे ट्विटर के कई यूजर को भारी नुकसान होने की उम्मीद है.

दरअसल ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी खबर है. एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर एक योजना बना रहा है. इस योजना के अंतर्गत ब्लू टिक धारकों से 20 डॉलर चार्ज लिया जाएगा. इसके लिए लगभग रुपरेखा तय कर ली गई है. ब्लू टिक वालों पर 20 डॉलर यानी 1660 रूपया प्रति माह चार्ज लगेगा. पॉलिसी की घोषणा बाद 90 दिन में सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर ब्लू टिक हट जाएगा.

गौरतलब है ट्विटर की कमान संभालने के बाद से लगातार एलन मस्क नए नए परिवर्तन करते नजर आ रहे हैय ऐसे में अब उन्होंने ब्लू टिक वालों को निशाना बनाया. जो भी व्यक्ति ब्लू टिक पाना चाहता है या फिर का उपयोग करता है अब उसके प्रति महीने 1660 रूपया का भुगतान करना होगा. वही इस फैसले को लेकर कब घोषणा की जाएगी इसकी कोई निर्धारित तिथि नही घोषित की कई है लेकिलृन जल्द ही इसको लेकर एलन मस्क योजना का ऐलान कर सकते है.

Related Articles

Back to top button