बलरामपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नशे में धुत उप निरीक्षक ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा, इसके बाद युवक की कनपटी पर अपना सर्विस रिवाल्वर तान दिया।
जनपद बलरामपुर के थाना ललिया में तैनात उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम की मोटरसाइकिल एक युवक से भिड़ जाती है। इस भिड़ंत के कारण उप निरीक्षक ने व्यक्ति को बुरी तरह से मारा पीटा और अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर उसकी पर तान दी। जिसके बाद वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि व्यक्ति काफी गंभीर रूप से डर गया है।
बलरामपुर
— भारत समाचार (@bstvlive) July 13, 2022
➡नशेबाज दारोगा ने युवक को बुरी तरह पीटा
➡दरोगा ने कनपटी पर तानी सर्विस रिवॉल्वर
➡दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
➡थाना ललिया मैं तैनात है आरोपी दारोगा अरुण
➡एसपी ने आरोपी दारोगा को किया निलंबित।#Balrampur pic.twitter.com/q0MckIFBOf
सोशल मीडिया पर वायरल दरोगा के इस वीडियो को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने संज्ञान में लेते हुए बताया कि उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही जारी है।