शुक्रवार शाम बांदा जिले में इनोवा और आटों में भयंकर भिडंत हो गई। हादसे में छः लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं दस लोगों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना में तीन बच्चों की भी मौत हो गई हैं।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के शव वाहनों में ही फंसे हुए थे, रेस्क्यू कर उन्हे बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम बचाव कार्य में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही इनोवा ने आटो में सामने से सीधी टक्कर मार दी, जिससे आटो चकनाचूर हो गया।
हादसा इतना भयाभय था कि कई यात्रियों के शव आटो के मलबे में फंस गए। इनोवा रास्ते में पानी भरे गड्ढे में गिरी और अनियंत्रित होकर आटो से टकरा गई। कार चालक मौके से फरार है। मृतकों की शिनाख्त जारी है, और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने घटना पर शोक जताया है, दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा बांदा जिले के गिरवां बस स्टैंड के पास हुआ है। हादसा में कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ऑटो दो हिस्सों में बंट गया। ऑटो सवार छः लोगों की मौत हो गई वहीं, 10 लोगों के घायल होने की खबर है।