भराड़ीसैंण: उत्तराखंड कैबिनेट में 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 3.75 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हुई विधायक निधि

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। धामी सरकार विधानसभा में 15 मार्च को बजट पेश करेगी। उत्तराखंड के राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का शुभारंभ हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा काटा।

भराड़ीसैंण. उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। धामी सरकार विधानसभा में 15 मार्च को बजट पेश करेगी। उत्तराखंड के राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का शुभारंभ हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा काटा। वहीं बजट सत्र से पहले कांग्रेस का सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया देखने को मिला। कांग्रेस ने सदन के बाहर विधानसभा का घेराव किया।

गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के पहले दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। जबकि विपक्ष सदन में हंगामा करता रहा था। इस मौके पर राज्यपाल के अनुरोध पर विपक्षी विधायक शांत हुए राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्नत उत्तराखंड का जिक्र किया। वहीं सीएम धामी ने विपक्ष के सदन में हंगामे के बाद सवाल खड़े करते हुए कहा है की विपक्ष बेवजह के मुद्दो को तूल दे रहा है। सीएम धामी ने कहा यह सही नहीं है विपक्ष को इस तरह से नहीं करना चाहिए।

उत्तराखंड कैबिनेट में 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

भराड़ीसैंण में धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में लगभग 6 बिन्दुओं पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में राज्य की नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिली है। राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी मिली है। विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। वहीं 3.75 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रति वर्ष की गई है। मंदिर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने की मंजूरी मिली है। सौंदर्यीकरण के लिए सालाना 25 लाख मिलते थे अब 50 लाख मिलेंगे। महिला मंगल दलों को राशि 25 लाख से बढ़कर 40 लाख की गई है।

बजट सत्र को लेकर धारा 144 लागू

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था चौक-चौबंद की गई है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को 4 जोन 7 सेक्टरों में बांटा गया है, साथ ही विधानसभा भवन से दिवालीखाल तक धारा 144 लागू की गई है, पूरे क्षेत्र में एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से जुलुस और प्रदर्शन की अनुमति दी गई है।

Related Articles

Back to top button