भारत समाचार का MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मुख्य सचिव मनोज सिंह ने की शिरकत

MSME पिछले कुछ वर्षों में घरेलू और वैश्विक उपभोग के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन करके राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

लखनऊ- भारत समाचार की ओर से कल एक बहुत ही खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शामिल हुए थे.कार्यक्रम की शुरुआत के साथ सबसे पहले मुख्य अतिथियों का एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा और सीईओ वीरेंद्र सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

बता दें कि भारत समाचार की ओर से आयोजित हुए इस खास कार्यक्रम का मेन मकसद यूपी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए उपयुक्त वातावरण विकसित करने का है.

भारत समाचार के MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 को संबोधित करते हुए दोनों ही मुख्य अतिथियों ने छोटे-छोटे कारोबारियों से बात की.उन सभी की समस्याओं को एक-एक करके सुना साथ ही उनको समस्याओं का समाधान किस तरीके से मिलेगा इसके बारे में भी अच्छे टिप्स दिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि MSME सेक्टर देश का बहुत महत्वपूर्ण सेक्टर है.पीएम मोदी ने पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने की बात की है. वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में MSME के लिए अपार संभावनाएं हैं. MSME पिछले कुछ वर्षों में घरेलू और वैश्विक उपभोग के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन करके राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

चलिए अब आपको MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 की कुछ खास तस्वीरें भी दिखाते हैं….

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि MSME सेक्टर देश का बहुत महत्वपूर्ण सेक्टर है.

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में MSME के लिए अपार संभावनाएं हैं.

मुख्य अतिथियों का एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा और सीईओ वीरेंद्र सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button