Uttrakhand: उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में डेंगू की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही लगातार जारी है। अभी तक जिलेभर में 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर अब तक 20650 घरों का सर्वे किया है, जिनमे 502 जगहों में डेंगू का लार्वा मिला है।
मुख्य जिलाचिकित्सा अधिकारी ने संभाला मोर्चा
देहरादून के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने इसको लेकर जगह-जगह वह खुद भी मौके का मुआयना कर रहे हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा जिन प्रतिष्ठानों और घरों के आगे पानी एकत्र होने की वजह से डेंगू के लार्वा पाए जा रहे हैं, उनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है।