
Bhojpuri; Digital Desk: समर सिंह ( Samar Sigh ) को भोजपुरी ( Bhojpuri ) के देसी कलाकार के तौर पर जाना जाता है. समर सिंगर के साथ साथ एक्टर भी है. ऐसे में उनकी फिल्मों के साथ उनके गानों का इंतजार उनके फैंस को रहता है. कुछ दिनों से एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस् को लेकर व्यस्त थे जिस कारण उनके गाने नही रिलीज हो पा रहे थे. अब देसी सिंगर का गाना रिलीज किया गया है जिसे लोगों का शानदार प्यार मिल रहा है. गाने के बोल ‘कापsतानी हो’ (Kapatani Ho) है. इस गाने के वीडियो में एक्टर के साथ प्रतिष्ता ठाकुर ( Pratishta Thakur) को देखा जा सकता है. वीडियो में दोनो रोमांस का तड़का लगाते हुए नज़र आ रहे है. दोनो इस गाने में प्रेमी प्रेमिका के किरदार निभाते दिख रहे है.
‘कापsतानी हो’ (Kapatani Ho) को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को फैंस का अच्छा प्यार मिल रहा है. गाने को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वही इसपर लोगो के लाइक्स की बरसात हो रही है. वही इस गाने को समर सिंह ( Samar Sigh ) के ऑफिशियल यूट्यूब पर जारी किया गया है. आपको बता दें कि इस गाने का इंतजार लम्बे समय से दर्शक कर रहे थे.
वीडियो की बात करें तो इस गाने मे दोनो कलाकार डांस का तड़का लगाते नजर आ रहे है. दोनो की केमिस्ट्री देखकर इंटरनेट का पारा हाई हो गया है. वही इस गाने को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, समर सिंह को देसी कलाकार के तौर पर जाना जाता है. उनके हर गाने पर फैंस लाइक्स और व्यू के तौर पर अपना प्यार बरसाते है. इस गाने को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब से जारी किया गया है. इस गाने को गोलू यादव ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर उत्सव गांधी हैं. डायरेक्टर गोल्डी जैसवला हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन हैं.