
अयोध्या भरत की तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड पर 1 नवंबर से भरतकुंड महा उत्सव प्रारंभ होकर 7 नवंबर तक चलेगा। भरतकुंड महोत्सव का यह 24 वां मौसम आयोजित होने जा रहा है, महा उत्सव न्यास की ओर से इस बार 11 हजार मातृ शक्तियों द्वारा दुरदुरिया पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है l आज भूमि पूजन के दौरान नौ ग्रह पूजा, वास्तु पूजा तथा हवन कार्यक्रम संपन्न हुआl
भूमि पूजन कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, डॉ संजय त्रिपाठी ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके पाठक, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रामा शरण अवस्थी, जितेंद्र पांडे उर्फ पम्मी, चंद्र प्रकाश तिवारी ,सतीश पांडे, योगेश पांडे प्रमुख रूप से शामिल हुए। संस्था के सचिव ने बताया कि इस बार भरतकुंड महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सात दिवसीय होगा ,जिसमें मेला, झूला, पुरुष तथा महिला दंगल का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें राष्ट्रीय स्तर के महिला व पुरुष पहलवान सम्मिलित होंगे, शिक्षा तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को योगिराज भरत जी के प्रतीक स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया जाएगा।