भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा – शरीर पर मिले चोट के निशान!

बग्गा ने लगातार पंजाब पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. तजिंदर पाल सिंह बग्गा का आरोप है कि पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट के चलते वह चोटिल हो गए.

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के मेडिकल लीव सर्टिफिकेट (Medical Leave Certificate) से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. IANS को मिले दस्तावेजों के मुताबिक तजिंदर पाल बग्गा की पीठ और कंधे पर कई चोटें आई हैं.

वहीं बग्गा ने लगातार पंजाब पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. तजिंदर पाल सिंह बग्गा का आरोप है कि पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट के चलते वह चोटिल हो गए. बग्गा के मेडिकल लीव सर्टिफिकेट से चोटों की पुष्टि होने के बाद अब यह संभावना जताई जा रही है कि किसी भाजपा नेता द्वारा पंजाब पुलिस के खिलाफ अब तीसरी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

गिरफ्तारी के बाद तजिंदरपाल बग्गा को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सिद्ध त्रिपाठी के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने बग्गा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनकपुरी थाने के SHO को निर्देशित किया. वहीं पंजाब पुलिस के वकील आरके राठौर के मुताबिक, बग्गा ने अपने वकील के माध्यम से मामले में द्वारका कोर्ट का रुख किया था.

Related Articles

Back to top button
Live TV