मुख्यमंत्री योगी की बड़ी पहल, लोगों को उनके ज़िले में ही रोज़गार देने की होगी प्राथमिकता

देश-प्रदेश में रोजगार एक बड़ी समस्या है. सरकार इसको लेकर कई कदम उठाती है लेकिन सभी नकाफी साबित हो रही है. अब राज्य की योगी सरकार इसको लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. रोजगार देनें के लिए सरकार का ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Desk: देश-प्रदेश में रोजगार एक बड़ी समस्या है. सरकार इसको लेकर कई कदम उठाती है लेकिन सभी नकाफी साबित हो रही है. अब राज्य की योगी सरकार इसको लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. रोजगार देनें के लिए सरकार का ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है. दरअसल सरकार नें युवाओं को हित देखते हुए रोजगार के लिए भटकने वालों को सरकार तोहफा देगी. इसको लेकर प्रारुप तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं को दूसरे जिलों का रुख नहीं अपनाना पड़ेगा. सरकार की पहल है कि हर पात्र को उसके जिलें ही रोजगार मिले. इससे उन लोगों को काफी फायदा होगा जो घर छोड़कर रोजगार की तलाश में दूसरे जिलों का रुख करते हैं. चुकी रोजगार प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन गया है. जिसको लेकर सरकार कई कदम उठाती है. लेकिन अब माना जा रहा है कि इस कदम के बाद से युवाओं को काफी मदद मिलेगी.

वहीं मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा नें अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीएम किसी भी जिले का कभी भी औचक दौरा कर सकतें हैं. इस बाबत मुख्य सचिव नें अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि,पर्यटन के क्षेत्र में काम की जानकारी दें तुरंत उपलब्ध कराएं सभी अधिकारी. साथ ही उन्होनें कहा कि नवाचार के बारे में मुख्यमंत्री को दी जाए जानकारी.

Related Articles

Back to top button