शहीद दिवस पर पीएम मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने दी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!

वही उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को  सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,  “अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आप सभी का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।“

उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को  सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और लिखा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने वाले क्रांतिकारी एवं अमर बलिदानी राजगुरु, सरदार भगत सिंह और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सम्पूर्ण देश आपके बलिदान, साहस और शौर्य को नमन करता है।“

Related Articles

Back to top button