Haryana में बड़ा सियासी उलटफेर, तीन निर्दलीय विधायकों ने BJP से समर्थन लिया वापस…

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

हरियाणा में भाजपा को बड़ा सियासी झटका लगा है। खबर है कि बुधवार यानी 7 मई से तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से अपना समर्थन वापस लेते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आज शाम तीन विधायक रोहतक पहुंचे हैं। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान विधायकों ने नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बताया है।

सियासी जानकारों की मानें तो इन विधायकों ने अपना समर्थन वापस लेकर नायब सिंह सैनी सरकार को संकट में डाल दिया है। हाल ही में भाजपा सरकार ने इन्हीं निर्दलीय समर्थकों के साथ हाथ मिलकर बहुतम साबित किया था।

Related Articles

Back to top button