ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता, नोट बदलने के नाम पर कमीशन दे कर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़…

ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो लोगों को नोट बदलने के नाम पर कमीशन दे कर ठगा करते थे पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पच्चीस लाख पचास हजार रुपये नगदी और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बिसरख थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनों शातिर आरोपी हर्षद उर्फ महेश,पवन ओर अरविन्द हैं यह बड़े ही शातिर किस्म के ठाक हैं जो कि भोले भाले लोगों को छोटे नोट 10,20,50 ओर 100 के देकर उनके बदले में बड़े नोट दो हजार के लेकर कमीशन देने के नाम पर ठगी किया करते थे। इन आरोपियों ने अपने एक अन्य और साथी के साथ मिलकर पिछले हफ्ते दिन रोहित नाम के व्यक्ति को पहले अपने विश्वास में लिया और फिर उसके बाद उसे छोटे नोट देकर उसके बदले बड़े नोट लिए और उसको 10 प्रतिशत कमीशन दिया। यह प्रक्रिया इन लोगों ने उसके साथ कई बार कि जब उसका विश्वास बढ़ गया तो आरोपियों ने 20 लाख रुपए के छोटे नोट बताकर बड़े नोट लेने की बात की।

पीड़ित ने 20 लाख रुपए के बड़े नोट तैयार कर लिए और आरोपी ने उसको कागज से भरा बैग थमा कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिनको बिसरख थाना पुलिस ने गौर सिटी चौराहे के पास से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी और युवक से ठगे 20 लाख समेत 25 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिक की पूंछताछ में आरोपियों ने नोएडा में अब तक ऐसी चार घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है हालांकि पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button