
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर सुर्खियों में है। दरसहल कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं थी। और इस दौरान उनहोंने बेबी पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने मास्क भी पहन रखा था। जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर आने के बाद यूजर्स एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए थे।
जिसके बाद अब कुछ मीडिया रिपोर्टस मे दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ की टीम ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट नहीं हैं। बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल ने पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे।
तब से दोनों रेड कार्पेट पर हाथ में हाथ डाले चलने से लेकर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ क्यूट तस्वीरें पोस्ट करने तक, वे हम सभी को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में दिखेंगी। इसके अलावा उनके पास ‘फोन भूत’ और ‘मैरी क्रिसमस’ है।