हाइवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूटने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया ट्रक माल सहित बरामद कर लिया है। लूटी गई 40 हजार की रकम भी बरामद हुई है। थाना नहटौर इलाके में हत्या के बाद लूट की वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया था।
बिजनौर जिले के नहटौर थाना इलाके में 24 जनवरी को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रक मालिक की हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। स्क्रैप से भरा ट्रक लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो शव नारायण प्रसाद का निकला जोकि चंडीगढ़ का रहने वाला था। नारायण प्रसाद ट्रक का मालिक था और खुद ही अपना ट्रक चलाता था।
मृतक ट्रक मालिक नारायण प्रसाद बिहार पटना से स्क्रैप कबाड़ का सामान भर कर लाया करता था। जैसे ही ट्रक बिजनौर जिले की सीमा में घुसा तो जिले के ही रहने वाले गुरदीप व उसके साथी बदमाशो ने ट्रक को हल्दौर नहटौर मार्ग पर रोक लिया और ट्रक को ट्रक ड्राइवर की रॉड से हत्या कर ट्रक को लूट कर भाग गए।
पुलिस ने आज इस वारदात का खुलासा कर दिया है और पुलिस ने हत्या और लूट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशो में तीन जिले के अफजलगढ़ थाना इलाके के रहने वाले है। दो बदमाश मुज्जफरनगर जिले के है और एक बदमाश देहरादून का है। पुलिस ने बदमाशो के पास से ट्रक और 40 हजार रुपये बरामद किया है।